.

.

.

.
.

आजमगढ़: प्रतिभा निकेतन स्कूल का शत प्रतिशत रहा यूपी बोर्ड परीक्षाफल



हाईस्कूल में पलक प्रजापति व इंटरमीडिएट में अरहन फारूकी ने लहराया परचम

आजमगढ़: शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें प्रतिभा निकेतन स्कूल का हाईस्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा । हाईस्कूल में कु० पलक प्रजापति रो0नं0 1221853738- 555/600, 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्रियांशु शर्मा रो0नं0 1221853699-548/600 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे। रौनक सिंह रो0नं0 1221853702- 534/600 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में मो0 अरहन फारूकी रो0नं0 2226543635-413/500 82.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम ,बन्दना सोनकर रो0नं0 2226543655-403/500 80.6प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं जान्हवी यादव रो0नं0 2226543658-392/500 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रबन्धक रमाकांत वर्मा ने इस अवसर पर समस्त छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों का अभार व्यक्त किया एवं कहा कि यह परीक्षाफल छात्रों के कठिन मेहनत से प्राप्त किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ध्रुवचंद मौर्य ने बताया कि यह परिणाम सभी के प्रयास से प्राप्त किया गया इसमें कोई संदेह नही। विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य ने बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। और उनके उज्ज्चल भविष्य की कामना की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment