स्थायी निगरानी समिति के प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग की
आजमगढ़ : लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। मंगलवार को मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के छतवारा मार्ग पर शाह पुलिया के समीप स्थायी निगरानी समिति के प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग की।सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक चले अभियान में दोपहिया व चारपहिया वाहनों की डिक्की, सीट के नीचे की जगह को चेक किया गया। प्रभारी अजय ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर लोकसभा उपचुनाव को सकुशल सपन्न कराने के उद्देश्य चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, कोई अवैधानिक पत्र अथवा रुपये नहीं मिले। चेकिंग देख कई लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया, क्योंकि उन्हें जानकारी नहीं थी कि आखिर चेकिंग हो क्यों रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment