.

.
.

आजमगढ़: मेजवां में युवाओं ने सीखा मार्शल आर्ट का गुर


कैफी आजमी स्पोर्ट्स अकादमी में तीन दिवसीय कराटे प्रशिक्षण का आयोजन हुआ

आजमगढ़ : फूलपुर स्थित मेजवां गांव में मेजवां वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कैफी आजमी स्पोर्ट्स अकादमी में तीन दिवसीय कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने आत्म सुरक्षा के लिए बेसिक शौउलिन कुंग फू कला , शौउलिन काल्पनिक फाइट , लाठी कला , बेसिक लाठी युद्ध के दौरान बचाव करना , शारीरिक लचीलापन बनाना लाठी के साथ अभ्यास करके , लाठी के साथ जिम्नास्टिक करना एवं लाठी के पैतरे चलना आदि की ट्रेनिंग दी गयी । अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजू कुमार एवं योद्धा कुमार ने युवाओं को प्रशिक्षण दिया। बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से आत्म सुरक्षा के प्रति विश्वास जगेगा और उसके बाद किसी भी विपरीत परिस्थिति का मुकाबला आसान हो जाएगा। मेजवां वेलफेयर सोसाइटी के उपप्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने प्रशिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment