.

.
.

आजमगढ़: हुनर समर कैंप में उत्साह से लबरेज हैं बच्चे,निखर रही प्रतिभा



कला,मार्शल आर्ट के अलावा कोलकाता के प्रशिक्षक सीखा रहें हैं शास्त्रीय नृत्य

आजमगढ़: रंगमंच व ललित कलाओ के लिए समर्पित सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था " हुनर संस्थान आजमगढ़ " का 20 दिवसीय समर कैंप अब पूर्ण स्वरूप मे आ गया है। उत्साह से लबरेज बच्चे प्रातः काल 6:00 बजे ही कैप स्थल पर आ जा रहे हैं । बच्चे गर्मी की छुट्टी का आंनद लेते हुए अपने अंदर छिपे हुए हुनर को निखार रहे हैं। वही शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होने के लिए योग और मार्शल आर्ट सिख रहे हैं। समर कैंप के संयोजक संस्थान सचिव व रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया क्लासिकल नृत्य की बारीकियों को सिखाने के लिए समर कैंप के मुख्य प्रशिक्षक कोलकाता पश्चिम बंगाल से आए दीपांकर दास शास्त्रीय नृत्य की बारीकियों से बच्चों को अवगत करा रहे हैं.। नवोदित कलाकार भाव राग ताल के साथ-साथ फेस एक्सप्रेशन बॉडी लैंग्वेज़, ग्रुप कोआर्डिनेशन के बारे में सीख रहे हैं । कैंप में जहां एक तरफ बच्चो की दिनचर्या बदल गई है वहीं दूसरी तरफ विभिन्न प्रकार की नई-नई गतिविधियों को सीकर व शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। नवोदित प्रतिभाओं के अंदर छिपा हुनर निखर कर सामने आ रहा है। नृत्य की कक्षा को काजल सिंह, करिश्मा सिंह, कमलेश सोनकर, करण सोनकर, सावन प्रजापति चला रहे। वही सहायक के रूप में कशिश गुप्ता, खुशी खरवार लगी हुई हैं। नौनिहालों की देखरेख व व्यवस्था प्रबंधन की जिम्मेदारी अनुराधा राय, शिवांगी गौड़ कर रही है। कैंप के सुचारू रूप से चलाने के लिए संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्या वरिष्ठ साथी लगे हुए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment