रानी की सराय थाने में सिपाही से विवाद में असलहा लहराने का मामला
आजमगढ़: रानी की सराय थाना परिसर में सिपाही के साथ विवाद में असलहा लहराने वाले उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। रानी की सराय थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक से कार्यालय में तैनात सिपाही से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इस पर एसआइ सर्विस रिवाल्वर निकाल कर लहराने लगा। जवानों की सूचना पर पहुंचे एसओ के सामने सिपाही ने इंकार किया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में पुष्टि होने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज दी। इस आधार पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया। इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी ने बताया कि दस दिन पूर्व की घटना है। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है।
Blogger Comment
Facebook Comment