.

.
.

आजमगढ़: भूमि विवाद में लाठी-डंडे व तमंचे से हमला, चार घायल



फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इटकोहिया गांव की घटना,मुकदमा दर्ज

आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली से मात्र दो किलोमीटर दूर स्थित इटकोहिया गांव में शुक्रवार की सुबह आठ बजे भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे से हमले के दौरान एक पक्ष ने फायर कर दिया। हमले में बहन के घर आई महिला समेत चार लोग घायल हो गए।
सीने और हाथ में छर्रा लगने के कारण शिक्षा मित्र प्रभाशंकर यादव व गंभीर चोट लगने के कारण राम प्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था।
गांव में भूखंड को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। घायल पक्ष उसमें अपना भी हिस्सा बताता है, जबकि दूसरा पक्ष उसे अपना मानकर घेरना चाहता है। सुबह मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब रामप्रकाश यादव कहीं से लौटने के बाद उसी भूमि से होकर घर जाने लगे। इस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई, रामप्रकाश ने भी प्रतिवाद किया। दोनों में हाथापाई शुरू हुई तो रामप्रकाश ने दूसरे पक्ष के बिद प्रकाश को पटक दिया। इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को हुई तो लाठी-डंडा व राड लेकर पहुंच गए। लाठी-डंडे व राड से हमले के साथ एक व्यक्ति ने तमंचे से फायर कर दिया।
हमले में प्रभाशंकर, उनके बड़े भाई राम प्रकाश, भतीजे धीरज, बहन के घर आई परानापुर (सिधारी) निवासी सुनीता घायल हो गईं। सभी लोग राम प्रकाश पर हमला देख बीच-बचाव करने मौके पर पहुंचे थे। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि रामप्रकाश के पुत्र नीरज की ओर से चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment