.

.

.

.
.

आजमगढ़: शहर में 24 घंटे में तीन महिलाओं की छिनी चेन


चेन स्नेचर मार्निंग वाक पर निकली महिलाओं को निशाना बना रहे हैं

आजमगढ़: सावधान! अगर आप घर से निकल रही हैं, तो सोने की चेन पहनकर न निकलें, क्योंकि आपकी चेन कहां और कब छीन ली जाएगी, इसका ठिकाना नहीं है। शहर में 24 घंटे के दौरान तीन महिलाओं की चेन छीनी जा चुकी है और तीनों में पुलिस की भूमिका फिलहाल इसी तरह की नजर आई। चेन स्नेचर खासतौर से मार्निंग वाक पर निकलने वाली महिलाओं को आएदिन निशाना बना रहे हैं। मंगलवार की सुबह शहर के नरौली और ब्रह्मस्थान मोहल्ले में टहलने के लिए निकलीं दो महिलाओं के गले से बाइक सवार उच्चके ने सोने की चेन उड़ा दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। नरौली मोहल्ला निवासी राधा सोनकर पत्नी दिलीप सोनकर मंगलवार की सुबह टहलने के लिए निकली थीं। सुबह करीब पौने छह बजे वह हरबंशपुर से नरौली की तरफ आ रही थीं कि एक हास्पिटल के समीप बाइक सवार उचक्के ने महिला के गले से सोने की चेन उड़ा दी। पीड़िता ने शोर मचाया तो मोहल्लेवासियों ने उचक्के को घेर लिया, लेकिन उचक्का यह कहते हुए निकल गया कि मेरी बाइक से एक्सीडेंट हो गया है, लोग मुझे मार डालेंगे इसलिए जाने दीजिए। घटना की सूचना के बाद सीओ सिटी सहित सिधारी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पीड़िता से घटना के बाबत जानकारी ली। दूसरी ओर शहर के पांडेय बाजार निवासी ज्योति गुप्ता मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे ब्रह्मस्थान की ओर टहलने गई थीं। जैसे ही एक क्लीनिक के पास पहुंचीं कि पीछे से आए बाइक सवार उच्चके ने गले से सोने की चेन छीन ली। महिला का शोर सुन जब तक लोग पहुंचते तब तक उच्चका फरार हो गया। हालांकि घटनास्थल से महज दो सौ मीटर की दूरी पर ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी भी है। शहर कोतवाल धीरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। वहीं सिधारी इंस्पेक्टर स्वतंत्र सिंह ने जांच की बात कही है। इससे पहले सोमवार की सुबह पुरानी कोतवाली पर एक महिला की चेन छीनी गई थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment