.

.

.

.
.

आजमगढ़: अपने विद्युत बकाया को तत्काल जमा करें सभी विभाग : डीएम


डीएम विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई

आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार की देर शाम विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि जिस कार्य का टेंडर हो चुका है, उस पर कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया जाए। सड़कों की मरम्मत, सड़कों का लेपन एवं गड्ढा मुक्ति के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता से कराया जाना सुनिश्चित करें। जून से पहले शेष कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए। विभागों को निर्देश दिया कि विद्युत बकाया को तत्काल जमा करें। यदि धनराशि उपलब्ध नहीं है तो तत्काल शासन को डिमांड प्रेषित किया जाए।
उन्होंने कहाकि किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों का एडीओ कृषि एवं बीडीओ से चिह्नित कराकर तत्काल बीमा क्लेम दिया जाए। बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना का क्लेम दिया जाना सुनिश्चित करें। सीवीओ को पशुओं के टीकाकरण के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि कोटेदार एवं बीएलओ के माध्यम से गांव-गांव जाकर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी लाएं। सभी सरकारी अस्पतालों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कहा कि मरीजों को दवाएं अस्पतालों से ही दिया जाना सुनिश्चित करें। कहा कि पीडब्ल्यूडी से जांच कराकर अगले तीन दिन में जर्जर पंचायत भवनों की अनुरक्षण रिपोर्ट भेजी जाए। कहा कि जिस गांव में जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है, वहां जाकर प्रधानों एवं ग्रामीणों से संपर्क जानकारी दें और अधिक से अधिक कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करें। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी, पीडी केके सिंह, डीपीआरओ लालजी दूबे व सभी जिला स्तरीय अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment