.

.

.

.
.

आजमगढ़: आधी रात में सीएमओ कई अस्पतालों में धमके,गायब मिले डाक्टर


ड्यूटी से लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी - डा. आइएन तिवारी, सीएमओ

आजमगढ़ : सरकार की सख्ती के बावजूद डाक्टरों की कर्तव्य के प्रति लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। इनके ड्यूटी से नदारद होने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने आधी रात में चेकिंग की तो लापरवाही सामने आ गई। एक-दो नहीं चार अस्पतालों पर निरीक्षण हुआ, लेकिन डाक्टर ढूंढे नहीं मिले। अव्यवस्था से नाराज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आइएन तिवारी ने नदारत मिले डाक्टरों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए कार्रवाई की बात कही है।
योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में विकास को पटरी पर दौड़ाने के सौ दिन का रोडमैप तैयार किया है। मंत्रियों को भी एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करने को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बृजेश पाठक भी कई अस्पतालों का दौरा कर नसीहतें दे चुके हैं। प्रदेश में छापेमारी व सख्ती के बावजूद डाक्टरों को लेकर शिकायतें नहीं थमी तो सीएमओ बुधवार को आधी रात में महराजगंज सीएचसी पर जा पहुंचे। वहां वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना, लेकिन उपस्थित पंजिका चेक किए तो डा.विवेक नदारत मिले। स्टाफ नर्स और वार्ड ब्याय से पूछा तो पता चला कि डाक्टर ड्यूटी पर आए ही नहीं। वार्ड में जगह-जगह गंदगी देख उनका मूड खराब हो गया। वहां से निकलकर बिलरियागंज सीएचसी पहुंचे तो प्रभारी डा. विरेंद्र गौतम ड्यूटी करते मिले, जबकि डा. सीपी राय नदारद थे। रात 12.30 बजे हरैया सीएचसी पर पहुंचे तो फार्मासिस्ट, स्टाफ थे, लेकिन डा. एन राय अनुपस्थित मिले। लाटघाट सीएचसी भी फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय के सहारे चलती मिली। डा. एन राय नहीं थे, पूछने पर पता चला कि ड्यूटी पर आए ही नहीं। सीएमओ ने कहा कि औचक निरीक्षण का अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्रवाई भी जमीन पर होगी, ड्यूटी से लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जमीन पर होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment