अवैध टैक्सी व बस स्टैंड और सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन को हुई कवायद
आजमगढ़: जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे टैक्सी स्टैंड व बस स्टैंड पर वाहन खड़ा कर यात्री भरने व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने के लिए शुक्रवार को परिवहन विभाग सड़क पर उतर आया। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क किनारे वाहनों को लगा कर सवारी न भरने अपील की । वहीं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। ऐसा न करने पर दण्डात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी। आरटीओ प्रवर्तन डॉ आर एन चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान अभियान 19 से 31 मई तक चलाया जा रहा है । सीएम के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित हो रहा है बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंडो पर वाहन खड़ा कर वाहन यात्री को नहीं भरेंगे। इस मौके पर आरटीओ रामवृक्ष सोनकर, एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार यादव ,पीटीओ राजेश कुशवाहा,आर आई पवन सोनकर आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment