.

.
.

आजमगढ़: बंदियों के जीवन में आएगी खुशबू व रोशनी


जेल के बंदी अगरबत्ती,मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण लेंगे

ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान की ओर से प्रशिक्षण शुरू हुआ

आजमगढ़: जेल में निरुद्ध बंदियों के छूटने के बाद उनके जीवन में खुशहाली के लिए प्रशासन अपनी ओर से लगातार प्रयास कर रहा है। अभी कुछ दिनों पहले कौशल विकास योजना के तहत बंदियों को सिलाई-कढ़ाई व कारपेंटर आदि का प्रशिक्षण देन की योजना बनी थी, तो अब ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान की ओर से अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। मकसद यह कि छूटने के बाद बंदियों के जीवन में खुशबू और रोशनी हो। मंडलीय जेल में बंदी अगरबत्ती व मोमबत्ती बनाने का 10 दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक मिथिलेश कुमार व वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि जेल में रहते आप सभी रोजगार का प्रशिक्षण ले लें। इससे जेल से निकलने के बाद पना रोजगार कर आर्थिक स्तर को ऊंचा कर सकते हैं। यह आय का अच्छा स्त्रोत होगा। अगरबत्ती व मोमबत्ती बनाने की सारी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर लेंगे, तो कभी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि जिन बंदियों का खाता नहीं है, उनका खाता प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत तत्काल खोला जाएगा। जेलर रविद्र नाथ, उप जेलर श्रीधर यादव, नीलम कुमारी, आनंद कुमार व प्रशिक्षु उप जेल मनीष सिंह आदि मौजूद थे। संचालन चंद्रेश पाठक ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment