.

.
.

आजमगढ़: साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


धोखे से OTP ले निकाला दो लाख 25 हजार, ठगी के पैसे से खरीदा आईफोन


आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले के साइबर थाने में मनोज मौर्य ने सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे बैंक के खाते से दो लाख 25 हजार रूपए बिना मेरी जानकारी के निकाल लिया है। पीड़ित यह पैसा अपनी जमीन बेंचकर खाते में रखा था। पीड़ित की शिकायत पर इस मामले में धारा 419, 420 भादवि व 66 सी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच में एसपी साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह जिले के एसपी अनुराग आर्य ने तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए मामले की विवेचना शुरू कराई तो पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी रोहित मौर्या पुत्र सर्वजीत मौर्या निवासी मुस्तफाबाद और अजय मौर्या पुत्र नवमी मौर्या निवासी मुस्तफाबाद निवासी थाना जहानागंज को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछतॉछ में इस बात को स्वीकार किया है कि हम लोग लोगों के मोबाइल से धोखे से OTP प्राप्त कर लेते हैं। उसके बाद फर्जी मोबाइल नंबर से Mobikwik वॉलेट की आईडी बनाकर पैसा अपने दोस्त अजय मौर्या के बैंक खातो में ट्रान्सफर करके निकाल लेते है। उसी पैसे से amazon से Apple Iphone 13 भी ख़रीदा है और पैसा मेरे बैंक खातो में है जो पुलिस द्वारा फ्रीज़ करा दिया गया है। पुलिस रोहित मौर्या व अजय मौर्या के खाते की जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अभी तक इन दोनों साइबर ठगों ने और कितने लोगों के साथ फ्राड किया है। आरोपियों के कब्जे से खरीदा हुआ आईफोन व अपराध में प्रयुक्त फोन बरादम किया गया है। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment