.

.

.

.
.

आजमगढ़ : गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, आधा दर्जन झुलसे, रेफर


बरदह थाना क्षेत्र के सैयद बहाउद्दीनपुर गांव में हुई घटना

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के सैयद बहाउद्दीनपुर गांव में शनिवार की सुबह गैस सिलेंडर के लीकेज से घर में आग लग गई। जिससे परिवार के आधा दर्जन सदस्य आग से झुलस गए हैं। झुलसे हालत में उन्हें डॉक्टरों ने जौनपुर के लिए रिफर कर दिया।बरदह थाना अंतर्गत सैयद बहाउद्दीनपुर गांव निवासी हनीफ के घर में शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे गैस सिलेंडर के लीकेज से घर में आग लग गई। जिसमें परिवार की सोफिया (60) पत्नी हनीफ, तरन्नुम (50) पत्नी नौशाद, इकरा (8), जोया (12) पुत्री तौफीक 12, अब्दुर्रहमान (22) पुत्र बिस्मिल्लाह, लाडली (34) पुत्री बिस्मिल्लाह झुलस गई। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर अवस्था देख डाक्टर ने उन्हें जिला हॉस्पिटल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं अब्दुर रहमान व लाडली को परिजन अपने निजी वाहन से जौनपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई ग्राम प्रधान आलोक राजभर ने तत्काल उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज व 108 पर फोन करके एंबुलेंस बुलाकर के झुलसे लोगों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां घटना के बाद पूरे मोहल्ले में चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम का कहना है कि तरन्नुम, सोफिया, इकरा की हालत गंभीर है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment