पिछले वर्ष अहरौला थाना क्षेत्र के सारैन गांव में हुई थी हत्या
आजमगढ़: जिले के अहरौला थाने की पुलिस ने मंगलवार को हत्या के आरोप में वांछित दो सगे भाइयों को क्षेत्र के फुलवरिया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। अहरौला थाना क्षेत्र के सारैन ग्राम निवासी अर्जुन कुमार पुत्र स्व० सुदामा ने बीते 29 मार्च को घर से टहलने निकले अपने पिता की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना बीते वर्ष 6 जुलाई को हुई बताई गई। पुलिस विवेचना में शाहपुर सारैन गांव के रामचंद्र व मूलचंद्र पुत्रगण स्व० दीपचंद का नाम प्रकाश में आया। इस बात की जानकारी होने पर दोनों भाई फरार चल रहे थे। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि हत्यारोपी दोनों भाई स्थानीय फुलवरिया तिराहे पर मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment