गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बाजार की घटना,पिता ने पांच लोगों को नामजद किया
आजमगढ़: जिले के गंभीर पुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बाजार मे रविवार की रात विवाहिता के फासी के फंदे से झूलते शव को पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने पुत्री को प्रताड़ित करने व मार डालने का आरोप लगाते हुए पांच लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस जांच मे जुटी है। तरवा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी अनन्त सेठ की पुत्री रंजना वर्मा उम्र 35 वर्ष की शादी गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहमम्दपुर निवासी गुड्डू उर्फ शरद सेठ पुत्र श्रीराम के साथ वर्ष 2007 मे हुई थी।वह एक सप्ताह पूर्व मायके से घर आई थी। रविवार की रात तकरीबन सात बजे घर मे छत के चुल्ले सहारे लगे फंदे में लटकी मिली। सूचना पाकर पुलिस भी पहुची और शव को कब्जे मे ले लिया।मृतका के पिता ने तहरीर मे उल्लेख किया है कि उनकी नतिनी नेहा ने फोन कर उन्हें बताया कि मां की मौत हो गयी। आरोप लगाया है कि पुत्री को पति गुड्डू के अलावा जेठ राजू और उनके दो पुत्र घर बनवाने के लिए मायके से पैसा लाने wका दबाव बनाते हुए प्रताडित करते थे। इससे वह मानसिक रुप से व्यथित थी। उसे मार डाला गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment