.

.

.

.
.

आजमगढ़: गरीब रिक्शा चालक की बेटी की शादी को महिला मण्डल जन सेवा समिति ने की मदद


बिटिया की गोद भराई कर विभिन्न उपहारों समेत आर्थिक मदद दी

परमात्मा का शुक्रिया अदा करते हैं कि वह हमें देने के काबिल बनाया- पूनम उमेश सिंह

आजमगढ़: समाजसेवी संस्था महिला मंडल जन सेवा समिति ने एक निर्धन रिक्शा चालक की बेटी की गोद भराई की । वही संस्था की सदस्यों ने कपड़े, श्रृंगार के सामान, नकदी आदि सामान देकर बेटी की शादी में मदद पंहुचाई। शहर के डीएवी कालेज के निकट स्थित कांशीराम कालोनी में रहने वाले राजकुमार जो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, उनकी बेटी सोनी की शादी नौ मई को है, वे अपनी बेटी की शादी नगर से सटे भंवरनाथ मंदिर से कर रहे हैं। वह इस महंगाई के दौर में विवाह के खर्च को लेकर बहुत परेशान थे। पिता के अलावा बिना मां की लड़की की दादी लोगो के घरों में काम करती है उसने संस्था की मंत्री सोनल श्रीवास्तव से मदद मांगी। जिसके बाद बेटी सोनी की गोद भराई संस्था की सभी महिलाओं ने एकसाथ मिल कर अपने कार्यालय पर किया। सबके सहयोग स्वरूप दर्जनों साड़ियां, सूट, लड़के का कपड़ा, डिनर सेट, टीसेट, कैसरोल सेट, श्रृंगार का बहुत सारा सामान , चप्पल ,पायल बिछुआ, आटा, दाल, नमक, मसाले के साथ-साथ सभी ने आर्थिक मदद भी दिया। ममता गुप्ता ने बेटी को चुनरी ओढ़ाकर तिलक लगाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। सचिव पूनम उमेश सिंह ने कहा कि हम बच्ची की मदद करते हुए परमात्मा का शुक्रिया अदा करते हैं कि वह हमें देने के काबिल बनाया। संस्था की अध्यक्ष मधुमिता बनर्जी ने बताया कि उनकी संस्था को जैसे ही यह जानकारी मिली कि बेटी की शादी है, तो उन्होंने संस्था की अन्य सदस्यों से चर्चा की । जिसके बाद बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए संस्था ने सामान, उपहार, नकदी, भोजन के सामान को उपलब्ध कराया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment