.

.

.

.
.

आजमगढ़: आग से तीन मड़इयां राख, गृहस्थी का सामान नष्ट


मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सुरहन गांव में खेतों में पड़े गेहूं के डंठल में लगी थी आग

आजमगढ़: मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सुरहन गांव में फायर सर्विस स्टेशन के पास खेतों में पड़े गेहूं के डंठल में लगी आग तीन गरीबों के लिए काल बन गई। खेतों में भूसा बनाने के लिए छोड़े गए डंठल के साथ उससे उठी लपटें तीन मड़इयों तक पहुंचीं तो तीनों राख हो गईं और उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया।
विनय मिश्रा के गेहूं के डंठल में किन्ही कारणों से सोमवार की दोपहर 12 बजे आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास खेतों से होते हुए तीन सगे भाइयों सहवान, रज्जाक और रमजान की रिहायशी मड़इयों तक पहुंच गईं। मड़ई में रखी चौकी, बिस्तर, बर्तन, अनाज जलकर खाक हो गया। आग लगने के घंटों बाद भी फायर कर्मी बगल में ही आग बुझाने नहीं पहुंचे, तो ग्रामीणों ने फायरमैन कर्मियों से फायर स्टेशन पर जाकर शिकायत की। आग ने विकराल रूप धारण करना शुरू किया और कई खेतों में आग लगी, तो किसी ने 101 नंबर पर फोन किया। उसके बाद फायर स्टेशन के कर्मी जागे और आग बुझाने में लगे। ग्रामीणों का कहना था कि जिस जगह पर आग लगी थी वह फायर स्टेशन से सिर्फ 100 मीटर दूरी पर और उसके सामने का मामला था। अगर फायर कर्मियों ने ध्यान दिया होता तो शायद आग को तुरंत बुझाया जा सकता था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment