.

.
.

आजमगढ़: शहर में जाम से मुक्ति को डीएम ने ट्रांसपोर्टर,व्यापारियों संग की बैठक


वाहन खड़ा करते समय नो पार्किंग जोन का विशेष ध्यान दें

व्यावसायिक भवनों में पार्किंग नही तो नोटिस दे कार्यवाही होगी - डीएम

आजमगढ़ 25 मई-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ट्रांसपोर्टर एवं व्यापार मण्डल के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 एवं ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिया कि शहर में पार्किंग हेतु जगह चिन्हित कर लें। उन्होने कहा कि आटो, टैक्सी पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर वाहनों को यथास्थान पार्क कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि जाम की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि वाहन के मालिक/ड्राइवर वाहन खड़ी करते समय नो पार्किंग जोन का विशेष ध्यान दें तथा निर्धारित स्थानों पर ही गाड़ियों को खड़ा कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पार्किंग स्थल से बाहर वाहन पाये जाने पर वाहनों का चालान काटकर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में बन रहे व्यावसायिक भवनों में भी पर्याप्त पार्किंग की जगह होनी चाहिए, यदि पार्किंग के लिए जगह निर्धारित नही की गयी है तो भवन मालिकों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ऐसे ढ़ाबों को भी चिन्हित करें, जिनके पास पार्किंग की जगह न हो, उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुए ढ़ाबे को सील कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, एसपी ट्रैफिक, ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि व्यापार मण्डल के साथ समन्वय स्थापिक कर दुकानों के आगे अवैध रूप से अतिक्रमण किये गये स्थान को खाली करायें। उन्होने कहा कि कोई भी दुकानदार किसी भी कीमत पर अपनी दुकान के आगे फ्लैक्स, बैनर, होर्डिंग आदि न लगायें। उन्होने कहा कि ठेला, रेहड़ी, खुमचे आदि की दुकान रोड पर लगी सफेट पट्टी के बाहर लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ठेला, रेहड़ी, खुमचे आदि की दुकानों को थोड़ी-थोड़ी दूर पर प्रमुख स्थानों पर जगह चिन्हित कर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सर्राफा मार्केट, चौक, कलेक्ट्रेट भवन तथा शहर के अन्य प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्थानों को वेण्डरों के लिए एक समय निर्धारित कर दिया जाय, जिससे वे अपने ठेले से घूम-घूमकर सामान बेचते रहें। उन्होने कहा कि इस दौरान वेण्डिंग जोन में कोई भी गाड़ी प्रवेश न करने पाये, उसके लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप एवं जनपदवासियों की सुविधा को देखते हुए आप सभी लोगों से अनुरोध है कि शासन एवं प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने कहा कि शासन-प्रशासन भी आपका हर प्रकार से सहयोग करेगा। उन्होने ट्रक ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष से कहा कि गाड़ियों को ओवरलोड करके न चलाया जाय, यदि गाड़ी बीच सड़क पर खराब हो जाती है तो गाड़ी को उसी स्थान पर न छोड़कर उसे साइड में कराना सुनिश्चित करें, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न न हो। व्यापार मण्डल, भारत रक्षा दल, बस एसोसिएशन, पेट्रोल एसोसिएशन आदि के अध्यक्षों ने जिलाधिकारी महोदय से शहर की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कराने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि जाम लगने का प्रमुख कारण सड़कों का गड्ढ़ा मुक्त न होना भी है। यदि सड़कें गड्ढ़ा मुक्त रहेंगी तो आवागमन भी सुचारू रूप से चलता रहेगा तथा जाम की स्थिति उत्पन्न नही होगी। एसोसिएशन के सदस्यों ने जिलाधिकारी महोदय से पार्किंग स्थलों पर टीन शेड, शौचालय, पानी की व्यवस्था एवं अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, पीओ डूडा अरविन्द कुमार पाण्डेय, एआरटीओ, ईओ नगर पालिका आजमगढ़ तथा व्यापार मण्डल के साथ ही प्रमुख संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment