.

.

.

.
.

आजमगढ़:  अंतर्जनपदीय स्केटिंग प्रतियोगिता में जिले के बच्चों ने लहराया परचम



8 स्वर्ण, 7 रजत व 6 कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया

स्टेडियम में मंडलायुक्त के हाथों पदक व प्रमाण पत्र पा कर खिले बच्चों के चेहरे

आजमगढ़: 2 व 3 अप्रैल को वाराणसी के सेंट अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में अंतर्जनपदीय स्केटिंग चैंपियनशिप 2022 का सफल आयोजन किया गया , जिसमें आजमगढ़ रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन स्केटिंग के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा एवं कला का लोहा मनवाते हुए अलग-अलग आयु वर्ग में 8 स्वर्ण 7 रजत व 6 कांस्य पदक अपने नाम करते हुए आजमगढ़ जिले का नाम रोशन किया । रविवार को उन सभी बच्चों के सम्मान में आजमगढ़ रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन स्केटिंग के माध्यम से पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि आजमगढ़ मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, क्षेत्रीय खेल अधिकारी श्री ए के पांडेय तथा संयुक्त रूप से विशिष्ट अतिथि डॉ पीयूष सिंह (प्रशासनिक अधिकारी लाइफ लाइन हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर आजमगढ़ ) व डॉक्टर डी पी राय उपस्थित रहे, जिसमें 5 वर्ष से कम आयु वर्ग में श्रीयाना सिंह ने ज्योति निकेतन स्कूल की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए 500 मीटर व 1000 मीटर रिंग रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया । 7 से 9 वर्ष आयु वर्ग में प्रियांशु यादव ने चिल्ड्रेन कॉलेज आजमगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए 500 मीटर रिंग रेस में स्वर्ण पदक व 1000 मीटर रिंग रेस में रजत पदक प्राप्त किया, 9 से 11 आयु वर्ग में हृद्यगिनी प्रजापति ने एन एस आई सी स्कूल की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए दो रजत पदक अपने नाम किया, 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग में श्रेता प्रजापति ने दो स्वर्ण पदक शौर्य कुमार यादव ने कांस्य पदक व गौरव साहनी ने रजत पदक निष्ठा यादव ने स्वर्ण व रजत पदक आदित्य यादव व दृष्टि यादव तथा रितेश ने कांस्य पदक अपने नाम किया । 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में यश कुमार आनंद रजत व स्वर्ण पदक विवेक सोनकर ने स्वर्ण व रजत पदक अपने नाम किया।
आजमगढ़ मंडलायुक्त से पदक व प्रमाण पत्र प्राप्त कर बच्चों ने अपनी खुशियों का इजहार किया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की प्रतिभा का सम्मान होते हुए देखकर बहुत अधिक आनंदित व प्रफुल्लित लगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आजमगढ़ मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हे निरंतर प्रयासरत रहने की सलाह दी। उसके उपरांत एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवम यादव व कोच मुन्नर प्रसाद ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का अभिवादन करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की l क्षेत्रीय खेल अधिकारी श्री ए के पांडेय ने बच्चों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारण करें और सही समय पर सही दिशा में सही प्रयास कर मेहनत और लगन के साथ लगे रहे एक न एक दिन अवश्य ऐसा आएगा की सफलता आपके कदम चूम लेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment