.

.

.

.
.

आजमगढ़: नामांकन की प्रगति खराब होने पर 60 शिक्षकों का वेतन रोकने की संस्तुति


मिर्जापुर ब्लॉक के 15 स्कूलों में स्कूल चलो अभियान में नामांकन की प्रगति खराब मिली

आजमगढ़ : स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन की प्रगति खराब होने पर मिर्जापुर विकासखंड के 15 विद्यालयों के 60 शिक्षकों का मई माह का वेतन रोकने की संस्तुति की गई है। इसमें प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस सत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह ने सभी विद्यालयों के लिए नामांकन का लक्ष्य दिया था। ब्लाक क्षेत्र में 4600 के सापेक्ष अब तक मात्र 1400 बच्चों का ही नामांकन हो पाया। बताया कि प्राथमिक विद्यालय मधु रामपुर, प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर, प्राथमिक विद्यालय फतनपुर, प्राथमिक विद्यालय जमालपुर, प्राथमिक विद्यालय कड़छा, प्राथमिक विद्यालय खंडवारी, प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर प्रथम, प्राथमिक विद्यालय अहीरीपुर, प्राथमिक विद्यालय मरैया मुंहतोड़, प्राथमिक विद्यालय उत्तमा, प्राथमिक विद्यालय खुदादादपुर, प्राथमिक विद्यालय विष्णुपुर, प्राथमिक विद्यालय खादा, प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर कोरौली, प्राथमिक विद्यालय मुनीश्वरगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय कौड़िया ने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की, जिसके चलते मई माह का वेतन अवरुद्ध करने की संस्तुति की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment