.

.

.

.
.

आजमगढ़: संसदीय सीट के उप चुनाव की अधिसूचना जारी, 23 जून को मतदान


26 जून को होगी मतगणना,18,38,593 वोटर करेंगे मतदान

देखें,आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में कहां कितने बढ़े व कटे नाम

आजमगढ़ : सपा मुखिया अखिलेश यादव के आजमगढ़ सदर संसदीय सीट से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट पर उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसी के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में चुनाव की तैयारी तेज हो गई। उप चुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट के पांच विधानसभा आजमगढ़, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर और सुरक्षित सीट मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि 23 जून को मतदान और 26 जून को मतगणना होगी। बताया कि अधिसूचना जारी होने के दिन से लेकर नामांकन की तिथि तक संभावित प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे।
आजमगढ़ सदर संसदीय सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के बाद रिक्त सीट पर उपचुनाव की निर्वाचन आयोग से अधिसूचना जारी की गई है। संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में विधानसभा चुनाव से 5556 अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1149 मतदान केंद्रों के 2176 बूथों पर चुनाव कराया जाएगा, जहां कुल 18,38,593 मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे।
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब तक प्रस्तुत किए गए फार्म छह, सात व आठ के निस्तारण के बाद 269 नाम कटे तो 5556 नये मतदाता बढ़े हैं। हालांकि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक नाम बढ़ाने, काटने की प्रक्रिया चलेगी।

आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में बढ़े व कटे नाम

-गोपालपुर......1356.........12

-सगड़ी........1752..........08

-मुबारकपुर......573..........05

-आजमगढ़......1354.........242

-मेंहनगर........531..........02

वर्तमान में विधानसभावार कुल वोटर व अन्य

-गोपालपुर.......3,59,363..........08

-सगड़ी.........3,35,563..........12

-मुबारकपुर......3,53,616..........02

-आजमगढ़.......395465...........00

-मेंहनगर........4,03,586...........22
लोकसभा उप चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग से अधिसूचना जारी होने से पहले तैयारी चल रही है। मतदान केंद्र व बूथ विधानसभा चुनाव के ही रहेंगे। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नाम बढ़ाने व काटने के संबंध में फार्म आए थे, जिसका निस्तारण कर दिया गया है। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक फार्म भरे जा सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment