.

.
.

आजमगढ़ : लालगंज में अब नहीं लगेगा जाम,11 घंटे रहेगी नो एंट्री


तहसील व नगर पंचायत प्रशासन पटरियों से अतिक्रमण हटवाएगा

आजमगढ़: लालगंज नगर में जाम के झाम से निजात के लिए प्रशासन ने संयुक्त रणनीति बनाई है। तहसील और नगर पंचायत प्रशासन पटरियों से अतिक्रमण हटवाएगा, तो पुलिस 11 घंटे नो एंट्री का पालन कराएगी। इसके लिए गुरुवार को तहसील सभागार में एसडीएम, नगर पंचायत प्रशासन व पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक की। तय हुआ कि ठेला एक स्थान पर खड़ा नहीं होगा, बल्कि ठेले वाले चलते रहेंगे। उपजिलाधिकारी एसएन त्रिपाठी के नेतृत्व में तहसील, नगर पंचायत प्रशासन, पुलिस व व्यापारियों की बैठक तहसील सभागार में हुई।उपजिलाधिकारी ने कहा कि फुटपाथ पैदल चलने के लिए है, दुकान लगाने के लिए नहीं। ठेला लगाने वाले एक जगह खड़े होने की बजाय चलते रहें। सड़क की पटरी व नाली पर अतिक्रमण करने वाले एक-दो दिन में अपनी व्यवस्था कर लें।कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने बताया कि ठाकुरद्वारा मंदिर से तहसील के मुख्य गेट के बीच दोपहिया वाहन को छोड़कर अन्य वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। सुबह नौ से रात आठ बजे तक कोई भी व्यवसायी वाहन पर लोडिग व अनलोडिग दिन में नहीं करेगा। सभी तीन पहिया व चार पहिया वाहन पुराने बाईपास मार्ग से होकर गुजरेंगे। स्थानीय निवासी अपना वाहन लेकर नगर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन रोड पर गाड़ियां खड़ी नहीं कर सकते। नो एंट्री में अगर कोई तीन पहिया व चार पहिया वाहन पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार पंकज शाही, नपं चेयरमैन विजय कुमार सोनकर, अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव, चौकी प्रभारी अनुपम जायसवाल, लेखपाल प्रदीप सोनी, सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल, बलिराम बरनवाल, गणेश जायसवाल, धनंजय जायसवाल, मिन्ता सोनकर, सफाई नायक चंद्रमणि यादव, सहादुर सोनकर, रजनीश जायसवाल, कलामुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment