.

.

.

.
.

आज़मगढ़: माहुल शराब कांड के आरोपितों की संपत्ति का प्रशासन ने जुटाया ब्योरा


जहरीली शराब कांड के आरोपियों पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी

हाल में ही प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है

आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल में हुए जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन ने अब उसके आरोपितों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। उनकी संपत्तियों को जब्त करने से पहले उसका ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की देर शाम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची राजस्व टीम ने क्षेत्र के रुपाईपुर गांव और माहुल कस्बे में स्थित आरोपितों की चल-अचल संपत्तियों व प्रतिष्ठानों आदि का अवलोकन कर ब्योरा इकट्ठा किया।
तहसीलदार फूलपुर संजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में लेखपाल प्रमोद कुमार सिंह व दिवाकर मिश्रा पुलिस बल के साथ आई राजस्व टीम सबसे पहले क्षेत्र के रुपाइपुर गांव पहुंची। वहां पहुंचकर टीम ने जेल में बंद नदीम अहमद, कलीम अहमद, नईम अहमद, सलीम अहमद, फहीम अहमद के मकानों व खेत आदि को चिह्नित किया। उसके बाद टीम ने माहुल कस्बे में पहुंचकर आरोपितों के मेडिकल एजेंसी, बिल्डिग मैटेरियल की दुकान, मकान, प्लाट का ब्योरा जुटाया। ज्ञात हो कि 20 फरवरी को माहुल कस्बे के ठेके की देसी शराब के सेवन से आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई थी, जबकि बहुत लोग बीमार हो गए थे। पुलिस ने विवेचना शुरू की, तो शराब व दवा की अवैध फैक्ट्री पुलिस ने पकड़ी थी। अभी हाल में ही प्रशासन ने इन आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। तहसीलदार फूलपुर संजय कुमार कुशवाहा का कहना है कि आरोपितों की खुद और पैतृक संपत्तियों की जांच के साथ ही स्थित का अवलोकन किया गया है। इसकी सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष अहरौला राजेश सिंह, चौकी प्रभारी माहुल सूर्यकांत पांडेय आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment