मुबारकपुर थाना क्षेत्र के खुजिया बाजार स्थित मोड़ के पास हुआ हादसा
आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के खुजिया बाजार स्थित मोड़ के पास बुधवार की सुबह नीलगाय के धक्के से बाइक सवार ससुर की मौत हो गई, जबकि दामाद व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर गांव निवासी वासदेव राम (75) बाजार में पान की दुकान करके परिवार की जीविका चलाते थे। वह पिछले कई दिनों से काफी बीमार थे। इसकी जानकारी पर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरा ममरखापुर गांव निवासी दामाद महेंद्र (30) पुत्र मुखई उन्हें इलाज के लिए लेकर अपने गांव आ रहे थे। बाइक पर वासदेव के पुत्र छोटू भी थे। बाइक दामाद महेंद्र चला रहे थे। बाइक जैसे ही मुबारकपुर थाना क्षेत्र के खुजिया बाजार स्थित मोड़ पर पहुंची कि सामने सड़क पर अचानक नीलगाय आ गई, जिससे जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पुलिस पहुंच गई। लोगों की मदद से तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही वासदेव की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के तीन पुत्री और एक पुत्र हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment