.

.

.

.
.

आजमगढ़: अक़ीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज


सुरक्षा के रहे इंतजाम,मस्जिदों में उमड़ी भीड़, अमन चैन की मांगी दुआएं

आजमगढ़: जिले भर में मस्जिदों में अक़ीदत के साथ अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। आजमगढ़ शहर के जामा मस्जिद परिसर में हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ नमाज पढ़ी। वहीं लोगों ने देश में अमन शांति व खुशहाली के लिए दुआएं भी मांगी। पिछले दो साल से ईद व अलविदा जुमा पर कोरोना का साया होने के चलते लोगों को घर के अंदर ही त्योहार मनाना पड़ा था लेकिन इस बार सब बंदिशें न होने के चलते लोगों को मस्जिदों में एक साथ नमाज पढ़ने का सुकून मिला। इसलिए इस साल भारी संख्या में मुसलमानों ने घर से बाहर निकल कर अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी। इसके अलावा लोगों में ईद के भी आने की खुशी भी चेहरे पर झलक रही थी। भीषण गर्मी में एक महीने का कठिन रोजा रखने के बाद अब छोटे से लेकर बड़े तक ईद की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं अलविदा जुमा पर एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद के सभी मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।
वही शहर के जामा मस्जिद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment