.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शहर की सड़कों की खराब दशा पर फूटा लोगों का गुस्सा


आम आदमी पार्टी नगर अध्यक्ष गोविंद दुबे के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

कहा, मरम्मत के नाम पर हुई खानापूर्ति,बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

आजमगढ़: शहर की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करके छोड़ दी जा रही है। इस समस्या को लेकर बुधवार को सब्जी मंडी चौराहे पर आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष गोविंद दुबे के नेतृत्व में जनता ने प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द सड़कों को बनवाने की मांग की। चेतावनी दी कि अगर जल्द सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
गोविंद दुबे ने कहा कि प्रशासन व नगर पालिका परिषद की लापरवाही से आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। इसके बाद भी सड़कों की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है। बुजुर्गों को ऐसी खराब सड़कों पर चलने से कमर और हड्डी रोगों से जूझना पड़ रहा है। कहा कि सरकार को जनता रोड टैक्स दे रही है। इसके बाद भी ऐसी खराब सड़कों पर चलना पड़ रहा है। शहर के मुख्य मार्ग को छोड़ दिया जाए, तो सभी सड़कों की स्थिति एक जैसी हो गई है। इस मौके पर विशाल मोदनवाल, जीवन शंकर मिश्रा, अरविंद पांडेय, विकास चतुर्वेदी, अरविद मोदनवाल, सभासद विशाल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment