.

.

.

.
.

प्रयागराज: क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया ने मनाई डा० अंबेडकर की जयंती



बाबा साहब ने विषम परिस्तिथियों में शिक्षा लेकर समाज को दिशा दिया- परवेज आलम

प्रयागराज: क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया प्रयागराज के तत्वधान में मंडल अध्यक्ष परवेज आलम व राजेश चतुर्वेदी के संयोजन में माल्यर्पण कर व केक काट कर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती जसरा ब्लाक मुख्यालय पर धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार परवेज आलम मंडल अध्यक्ष प्रयागराज क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया ने अपने वक्तव्य में बाबा साहब के विषम परिस्थितियों में शिक्षा लेकर समाज को दिशा देने में योगदान पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने बताया बाबा साहब के संविधान के कारण देश के हर नागरिक को समान दर्जा मिला है । कार्यक्रम की अध्यक्षता छविनाथ पाठक ने करते हुए कहा कि बाबा साहब की योगदान से आज समाज मे शिक्षा का जागरण आया है। राशिद हयात माइनॉरिटी अध्यक्ष ने बाबा साहब के विषम परिस्थितियों में जीवन यापन के बीच शोषित समाज के उत्थान पर प्रकाश डाला । मुख्य वक्ता रमेश पाल ने बताया बाबा साहब ने समाज, शिक्षा और संविधान के लिए अपने बच्चों को भी बलिदान कर दिया वही परवेज आलम ने कहा संगठन में ही शक्ति है शिक्षित बनो संगठित हो । राजेश चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में कहा क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया बाबा साहब के बताए रास्ते पर चल रहा और आगे भी चलता रहेगा । छविनाथ पाठक ने अपने उदबोधन में कहा बाबा साहब के लिए सभी एक सामान थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष प्रयागराज परवेज आलम, जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, छविनाथ पाठक, नियमत हुसैन, रमेश पाल, रमाकांत यादव, दारा सिंह पटेल, राशिद हयात, इफ्तिखार अहमद, मोसिम खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment