.

.
.

आज़मगढ़: मंत्री को बताया, बारिश में फिर डूब जाएगा शहर...


भाजपा जिला महामंत्री सूरज प्रकाश ने नगर विकास मंत्री को गिनाई शहर की समस्याएं

आज़मगढ़: भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने माननीय नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री अरविंद कुमार शर्मा जी से उनके लखनऊ स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय के साथ मिलकर आजमगढ़ नगर की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया व उससे निराकरण हेतु सुझाव भी दिए। जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर विकास मंत्री से मिलकर मैंने उन्हें ज्ञापन सौंपकर आजमगढ़ शहर की मुख्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया कि बरसात का मौसम अगले महीने शुरू हो जायेगा, फिर से आजमगढ़ नगर का मडया,रैदोपुर, कालीचौरा,जमालपुर नई बस्ती, कोलपाण्डेय, कोलबाजबहादुर , प्रह्लाद नगर सहित नगर से सटे हुए कई क्षेत्र बाढ़ग्रस्त हो जाएगें, लोगों को 3 महीने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ेगा, इससे पहले की जनता को समस्या उठाना पड़े बांधों पर बनी बाढ़ चौकी, ट्यूबवेल पम्प, पम्पिंग सेट, मोटर आदि को सही करने व बदलने के साथ पहले ही 25 नए पम्पिंग सेट लगवाने की अत्यंत आवश्यकता है। आजमगढ़ नगर में व आसपास के गांवों में सीवर लाइन बिछाने, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट लगवाने के साथ साथ नगर की सभी सड़के क्षतिग्रस्त हैं जिसका मरम्मत व लेपन का कार्य बारिश के मौसम से पहले कराने की आवश्यकता है तथा उन्हें अवगत कराया कि नगर में सफाईकार्य ठीक प्रकार से नही हो रहा है, बारिश से पहले नालियों की गहराई से सफाई की आवश्यकता है, ठीक प्रकार से सफाई कार्य नही जिसके कारण नगरवासियों के अंदर परेशानी के कारण रोश व्याप्त है, डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अनुरोध किया। मंत्री ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द सभी उपरोक्त लिखित समस्याओं को बरसात के मौसम से पहले ही निराकरण कराऊंगा, आजमगढ़ नगर के विकास में अपना पूरा योगदान दूंगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment