.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नवरात्र- आस्था का उफान, शनिवार से घर-घर होगा अनुष्ठान


चैत्र नवरात्र के लिए शुरू हुई देवी मंदिरों की सजावट


बाजारों में पूजा सामग्री व श्रृंगार सामग्री के लिए लगी रही भीड़

आजमगढ़ : चैत्र नवरात्र शुरू होने के एक दिन पहले शुक्रवार को ही आस्था उफान पर दिखी। बाजारों में पूजा सामग्री और फलाहार की खरीदारी की गई, तो मंदिरों को सजाने में कारीगर जुटे रहे। बाजारों में पूजा सामग्री व माता के श्रृंगार के सामान खरीदने के लिए देर शाम तक भीड़ रही। शहर के मुख्य चौक स्थित मां दक्षिण मुखी मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो सके, इसको लेकर मंदिर व आसपास साफ-सफाई भी की गई।
शनिवार को नवरात्र शुरू हो रहा है। घर-घर में कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा। कहीं लोग खुद पाठ करेंगे, तो कहीं ब्राह्मणों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है। घरों में पूजा स्थल की साफ-सफाई हुई। पूजन सामग्री की खरीदारी के चलते पूरे दिन बाजार में चहल-पहल रही। सुखद यह कि पूजा सामान पर महंगाई का असर नहीं दिखा। लौंग, कपूर, नारियल, चुनरी के दाम यथावत रहे। नवरात्र को देखते हुए शहर मुख्य चौक, बड़ादेव, कोट मोहल्ला, दलालघाट, रैदोपुर, ब्रह्मस्थान व रेलवे बाजार में जगह-जगह अस्थाई दुकानें सजी हुई थीं। शहर के मुख्य चौक स्थित दक्षिण मुखी माता मंदिर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिर भव्य तरीके से सजाए गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment