.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एमएलसी चुनाव- 08 अप्रैल को बूथों को रवाना होंगी पोलिग पार्टिंग


09 अप्रैल को जिले के 22 ब्लाकों व 02 न० पालिका समेत 24 बूथों पर होगा मतदान

मऊ की एक नगर पालिका परिषद और नौ विकास खंड पर पड़ेंगे वोट

आजमगढ़: आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद) एमएलसी के द्विवार्षिक चुनाव के लिए नौ अप्रैल को जिले के 22 विकास खंड एवं दो नगर पालिका परिषद सहित कुल 24 बूथों पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे से मतदान होगा। कुल 4236 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आठ अप्रैल को सुबह आठ बजे से पोलिग पार्टियां मतदान सामग्री के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय से बूथों के लिए रवाना होंगी। चुनाव मैदान में भाजपा से अरुण कुमार यादव, सपा से राकेश कुमार यादव गुड्डू व निर्दल विक्रांत सिंह रिशू सहित कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।जिले के 22 विकासखंड मुख्यालय और दो नगर पालिका परिषद (आजमगढ़ व मुबारकपुर) सहित 24 बूथों पर 4,236 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 2296 पुरुष व 1938 महिला मतदाता शामिल हैं। इन मतदाताओं में 84 जिला पंचायत सदस्य (44 पुरुष व 40 महिला), 2101 क्षेत्र पंचायत सदस्य (1131 पुरुष व 970 महिला), 1856 ग्राम प्रधान (999 पुरुष व 857 महिला), सभासद नगर निकाय 179 (110 पुरुष व 69 महिला) और 14 सांसद, विधानसभा सदस्य व विधान परिषद सदस्य (12 पुरुष व दो महिला) मतदाता शामिल हैं।
एफसीआइ बेलइसा में 12 को 14 टेबल पर होगी मतगणना
मऊ जिले में भी पड़े मतों की गिनती आजमगढ़ में ही होगी। मऊ की एक नगर पालिका परिषद और नौ विकास खंड के 1710 मतदाता अपने मताधिकार कर प्रयोग कर सकेंगे। मतगणना एफसीआइ बेलइसा गोदाम में होगी। जहां दोनों जिलों की मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम में रखीं जाएंगी। 12 अप्रैल को होने वाली मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए जाएंगे। चुनाव परिणाम की भी घोषणा वहीं की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment