.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जारी रहेगी मुफ्त राशन योजना,विभाग ने शुरू की कवायद


निशुल्क राशन के साथ तीन माह तक चना, रिफाइंड व नमक का वितरण होगा

आजमगढ़: जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चिह्ति अंन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड उपभोक्ताओं को निशुल्क राशन के साथ तीन माह तक चना, रिफाइंड व नमक का वितरण होता रहेगा। शासन के निर्देश के निर्देश पूर्ति विभाग कवायद शुरू कर दिया है।
जिले में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के करीब सात लाख 9222 राशन उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इनमे अन्त्योदय कार्डधारक एक लाख5783 व पात्र गृहस्थी के छह लाख 87439 कार्डधारक है। कोविड काल से गरीबो को राशन की परेशानी से बचने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन व प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत माह में दो बार राशन वितरण किया जा रहा है। राष्टीय खाद्य सुरक्षा मिशन में अन्त्योदय कार्डधारक को 20 किलोग्राम गेहूं व 15 किलोग्राम चावल के साथ एक किलोग्राम चना व नमक तथा एक लीटर रिफाइंड निशुल्क मिल रहा है। इसी तरह पीएम गरीब अन्न कल्याण योजना में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट तीन किलोग्राम गेहूं व दो किलोग्राम चावल दिया जा रहा है। इसकी मियाद 31 मार्च तक थी निशुल्क राशन के साथ चना, रिफाइंड व नमक का वितरण बंद हो रहा था। लेकिन योगी 2.0 सरकार बनने के बाद अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को तीन माह निशुल्क राशन के साथ चना,रिफाइंड व नमक की घोषणा के बाद पूर्ति विभाग इसकी कवायद शुरू कर दी है। वितरण रोस्टर में एक बार राशन के साथ चना,नमक व तेल तो दूसरी बार सिर्फ प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन वितरण किया जाता है। जिसमें तीन किलो गेहू व दो किलो चावल दिया जाता है। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर ने बताया कि सरकार की तरफ से निशुल्क राशन के साथ रिफाइंड तेल,चना व नमक देने का क्रम तीन माह के लिए आगे बढाया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment