.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसकेडी विद्या मंदिर में हुआ परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह


ग्रामीण क्षेत्र में एसकेडी विद्यालय द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा काफी सराहनीय है- देवेंद्र सिंह

आज़मगढ़: जहानांगज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर में गुरूवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम काफी धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती नीलम ने बच्चों को परीक्षाफल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। परीक्षाफल और पुरस्कार पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे।विद्यालय के टापर्स के क्रम में कक्षा 9 में 96 प्रतिशत अंकों के साथ अंकुर सिंह प्रथम रहे। वहीं अखिलेश यादव व निकेत कुमार को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला। कक्षा 11 में 94 प्रतिशत अंकों के साथ अंजलि सिंह व विशाल विश्वकर्मा प्रथम रहे। जूनियर क्लासेज में कक्षा 6 में आकाश गुप्ता कक्षा 7 में मिथिलेश यादव तथा कक्षा 8 में अंश कुमार का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। निचली कक्षाओं में अंकिता, अक्षति, सुहाना, हिमांशू, सन्वी, आजाद, प्रतीक कुमार और शौर्य पाण्डेय अपनी अपनी कक्षाओं में टाप पर रहे। विद्यालय द्वारा टापर्सो को पदक ट्राफी आदि देकर सम्मानित किया गया। अपने विचारों को रखते हुए मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय से सुदूर गवंई इलाके में एसकेडी विद्यालय द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा काफी सराहनीय है। कोरोना जैसे संकटकाल में भी तमाम बाधाओं से लड़ते हुए विद्यालय शिक्षा का वही माहौल और अनुशासन बनाये हुए है जिसके लिए यह जाना जाता है। अपने उद्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती नीलम ने कहा कि प्रत्येक छात्र को अपने परीक्षाफल पर मंथन करते हुए आगे की योजना बनानी चाहिए। नम्बर के खेल में कभी निराश नहीं होना चाहिए। प्रधानाचार्य रामजीत चौहान ने कहा कि विद्यालय द्धारा शिक्षा के क्षेत्र मे हर वर्ष कीर्तिमान बनाया जा रहा है इसमें बच्चों के साथ साथ उन अभिभावकों का भी काफी योगदान रहा है जो अपने पाल्य की शिक्षा के लिए कृत संकल्पित हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकान्त सिंह, राकेश पांडेय, संतोष, प्रियंका, रेनू ,शीला,प्रमोद,योगेंद्र,रंजना,आकांक्षा, आदि लोगों का योगदान काफी सराहनीय रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment