.

.

.

.
.

आज़मगढ़: महिला दिवस पर चिकित्सिका ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया


मतदान करने वालों को भी चिकित्सकों ने निशुल्क परामर्श दिया

आजमगढ़: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर शहर के ग्लोबल हॉस्पिटल की महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. शिप्रा सिंह ने निशुल्क मरीजों को परामर्श दिया। इसके साथ ही हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर सुभाष सिंह न्यूरो सर्जन डॉक्टर धीरज पाटिल एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ प्रशांत सिंह ने भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने वालों को निःशुल्क परामर्श दिया।प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर सुभाष सिंह ने कहा कि लोग जागरूक हो और मतदान करें इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने कई दिन पहले से ही निशुल्क परामर्श की घोषणा का रखी थी। जिसके क्रम में आज मंगलवार को अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीजों को निशुल्क देखा है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिप्रा सिंह ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। स्वस्थ महिला ही परिवार और समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रख सकती है। महिलाएं इस दिन की उपयोगिता समझे इसलिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment