.

.

.

.
.

आजमगढ़: अखिलेश यादव ही बनाएंगे यूपी को उत्तम प्रदेश- आलम बदी



जख्म को सरेराह छेड़ना अच्छी बात नहीं,कोई नाउम्मीद होने का मामला नही

जीत की हैट्रिक पर कहा,पार्टी टिकट भेज देती है और जनता विधानसभा

आजमगढ़: जिले की निजामाबाद विधानसभा से आलमबदी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। जिले में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले इकलौते नेता हैं। लगभग 85 वर्ष के आलमबदी का कहना है कि सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की विजय पर कहना है कि यह सब अचानक नहीं हुआ। 2012 के विधानसभा चुनाव में भी जिले की नौ सीटों पर सपा के प्रत्याशी जीते थे। मुबारकपुर की सीट आपसी झगड़े में चली गई थी, जिसके कारण मुबारकपुर सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। आलमबदी जिले की सभी सीटों पर चुनाव जीतने को लेकर उत्साहित हैं पर प्रदेश में सरकार न बनने को लेकर निराश भी हैं। हालांकि जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर सपा के प्रत्याशी ही विजेता हुए हैं। विधानसभा के चुनाव में जहां प्रत्याशियों ने लाखों रूपए खर्च कर चुनाव जीता वहीं आलमबदी कहते हैं की उनका चुनाव जनता ने लड़ा। विधानसभा के चुनाव में जिस बोलेरो गाड़ी से चलते हैं, उस गाड़ी में डीजल के अतिरिक्त कोई खर्च नहीं हुआ। विधायक आलमबदी ने प्रदेश में सपा के प्रदर्शन के सवाल पर शेर बोलते हुए कहा कि सरेराह जख्म को छेड़ना अच्छी बात नही है। चुनावी लहर में इंदिरा गांधी को भी हार का सामना करना पड़ा था, अखिलेश यादव तो अभी बहुत जवान हैं। यूपी को उत्तम प्रदेश अखिलेश यादव ही बनाएंगे। प्रदेश में मेट्रो और एक्सप्रेस वे की शुरूआत अखिलेश यादव ने ही की। आजमगढ़ में विकास की एक एक ईंट मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव की यादव देन है। पार्टी का परफार्मेंस खराब नहीं था। बहन जी तो सिकुड़ गईं, राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस का अता पता नही,अखिलेश यादव आज भी खड़े है पॉलिटिकल ताकत बन विधानसभा में उनकी तादाद है, नाउम्मीद होने का मामला नही। गलती कहां हुई है इस पर हम लोग मंथन कर रहे हैं पर इसे कहना जरूरी नहीं है। विधायक आलमबदी का कहना है कि 1996 से मुलायम सिंह यादव व पार्टी सिंबल में भेज देते हैं और यहां की जनता हमें विधानसभा भेज देती है। विधायक आलमबदी का कहना है कि हाई-फाई बनोगे तो ईश्वर छोटा कर देगा। विधायक का कहना है कि आप छोटे रहोगे तो ऊपर वाला आपको बड़ा बना देगा। धनबल व बाहुबल से कोई बड़ा नहीं होता।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment