.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अधिक से अधिक मतदान कर अपनी जागरूकता का परिचय दें- जिया राय




सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में ब्रांड अम्बेसडर तैराक ने मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता किया

आजमगढ़ 03 मार्च-- विधान सभा निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत गुरुवार को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर आजमगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीके शर्मा (जिला विद्यालय निरीक्षक) आजमगढ़, विशिष्ट अतिथि कुमारी जिया राय और उनके अभिभावक मदन राय एवं श्रीमती रचना राय उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं को मतदान हेतु जागरूक किया तथा सभी छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों एवं विद्यालय के सभी स्टाफ को शपथ दिलाई और अपने सम्बोधन में कहा कि विधान सभा चुनाव- 2022 के लोकतन्त्र के इस महापर्व में आजमगढ़ में भी मतदान का प्रतिशत अधिक हो, इसके लिए आप अपने मत का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान करे और अपनी जागरूकता का परिचय दें। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिलाधिकारी महोदय एवं डीआईओएस आजमगढ के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 10 गाँव प्रदान किये गये थे, मतदाता अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग मतदान केन्द्र पर जाकर करें, इसके लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के द्वारा गॉव की 725 महिलाओं के हाथों में मेहदी लगायी गयी एवं जिलाधिकारी महोदय का लोकतन्त्र के इस महापर्व का निमंत्रण पत्र कोई भी मतदाता ना छूटे 6170 लोगों को प्रदान किया गया। विद्यालय ने मुख्य अतिथि वीके शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक, एवं स्वीप कार्यक्रम की ब्राण्ड अम्बेसडर जिया राय (गोल्ड मेडलिस्ट) सगड़ी आजमगढ एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली तैराकी एवं उनके माता-पिता को सादर पूर्वक मोमेण्टों एवं शाल देकर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय के प्रबन्धक नवाज अहमद खान ने सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं विद्यालय के सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया कि आप ने दिनांक 07 मार्च 2022 को आज़मगढ़ में होने वाले विधान सभा निर्वाचन-2022 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लिया और सभी को प्रेरित भी किया कि आप मतदान-स्थल पर जाकर अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें। लोकतन्त्र के इस महापर्व का ‘‘कोई भी मतदाता ना छूटे’’ जिलाधिकारी महोदय के थीम को सफल बनायें। इस अवसर पर विद्यालय में श्रीमती तरन्नुम खानम, स्वीप कार्यक्रम की सहायिका श्रीमती सरोज यादव, श्रीमती शिखा मौर्या, रवि प्रकाश सिंह, विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकगण एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment