.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सूरज ने राष्ट्रीय पेंचक सिलाट फेडरेशन कप में किया नाम रोशन



अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज से प्रशिक्षण प्राप्त मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने भी पदकों की लड़ी सजाई

पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिली कामयाबी

आजमगढ़: जालंधर, पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में नार्थ इंडिया पेंचक सिलाट एसोसिएशन के द्वारा इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के मार्गदर्शन में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय पेंचक सिलाट फेडरेशन कप 2021-22 में उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से खेला गया। जिसमे सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 85-90 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीतकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते हुए नाम रोशन किया।पेंचक सिलाट स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ उप्र के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि 26 से 28 मार्च को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी,जालंधर पंजाब में आयोजित इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 30 खिलाडिय़ों ने विभिन्न भार वर्ग में सीनियर व जूनियर लेवल पर प्रतिभाग किया था। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए आजमगढ़ के रहने वाले सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 85 से 90 किलो भार वर्ग में जम्मू कश्मीर, राजस्थान व पंजाब के खिलाड़ियों को हराकर रजत पदक जीता है। इसी चैंपियनशिप में इनके द्वारा प्रशिक्षित उप्र सीनियर टीम में शामिल गुलशन राजभर, सूरज यादव ने रजत पदक व अभिषेक यादव ने कांस्य पदक, जूनियर टीम में शामिल आर्यवीर सिंह, अंजलिका यादव, अनुराग कुमार ने स्वर्ण पदक, पूजा यादव व अंकित मौर्य ने कांस्य पदक जीता है। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि अनवरत प्रैक्टिस के बाद मुझे व अन्य खिलाडिय़ों को पदक जीतने का अवसर प्राप्त हुआ है। पेंचक सिलाट एसोसिएशन आजमगढ़ के अध्यक्ष सहजानंद राय, चेयरमैन गौरव अग्रवाल, डॉ सीके त्यागी, उपाध्यक्ष पारितोष राय, नितिन गौड़, विद्याधर श्रीवास्तव, संदीप सिंह सोनू, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान, संयुक्त सचिव राजीव प्रताप सिंह गप्पू, शिवम तिवारी, शुभम पांडेय आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment