.

.

.

.
.

आज़मगढ़: लीडर ट्रेनर (रोवर) डॉ.शफीउज्जमा को मिला लॉन्ग सर्विस अवार्ड



स्काउटिंग एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूप में है डॉ.शफीउज्जमा की पहचान

वर्तमान में जनपद संयोजक रोवर्स/ रेंजर्स आजमगढ़ का दायित्व भी निभा रहे हैं

आज़मगढ़: भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम लीडर ट्रेनर (रोवर) डॉ. शफीउज्जमा को भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश संगठन तथा स्काउट और गाइड आंदोलन के प्रति बहुमूल्य तथा सराहनीय योगदान हेतु "लॉन्ग सर्विस मेडल " से दिनांक 28 मार्च 2022 को आयोजित प्रादेशिक कार्यकारणी परिषद की बैठक जवाहर भवन, लखनऊ में प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार (सेवा निवृत्त, आई. ए. एस ) पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
यह अवार्ड लंबे समय तक सक्रिय रूप से स्काउटिंग के क्षेत्र में एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाने, अच्छी एवं संतोषजनक कार्यशैली वाले लोगों को प्रादेशिक स्तर पर गठित कमेटी के अनुमोदनोपरांत मिलता है।
विदित हो कि डॉ. शफीउज्जमा वर्तमान में जनपद संयोजक रोवर्स/ रेंजर्स आजमगढ़ का दायित्व भी उन्ही के पास है, जिसे वह बखूबी निभा रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment