.

.

.

.
.

आज़मगढ़: वह 22 के बारे में सोचते होंगे हम तो 27 के बारे में सोच कर बैठे हैं- निरहुआ



साइकिल उड़कर बंगाल की खाड़ी में चली गई है अब वापस नही आएगी-केशव प्रसाद मौर्य

चुनाव निशान भोजन भरी थाली खाली थी, मोदी योगी ने उसे भर दिया है-डा० संजय निषाद

आज़मगढ़: भाजपा और निषाद पार्टी द्वारा एक संयुक्त जनसभा का आयोजन जिले की अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के मुबारकपुर मिश्रौलिया बुढ़नपुर स्थित मैदान में किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद तथा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ रहे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम माल्यार्पण कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया ,तत्पश्चात अपने गीतों के माध्यम से भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी प्रशांत कुमार सिंह के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की । उन्होंने कहा कि आज भगत सिंह भी सोचते होंगे कि राष्ट्रवाद छोड़कर लोग जातिवाद पर उतर गए ।उन्होंने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी प्रशांत कुमार सिंह के चुनाव निशान भोजन भरी थाली पर 7 मार्च को बटन दबाएं और भारी मतों से जीत दिलाएं ,उन्होंने कहा कि वह 22 के बारे में सोचते होंगे हम तो 27 के बारे में सोच कर बैठे हैं । सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा की यहां की भीड़ देखकर यह पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि विरोधियों की जमानत जब्त हो गई है। आप लोग प्रशांत कुमार सिंह को भारी मतों से विजेता बनाएं तथा 7 मार्च को भोजन भरी थाली वाली बटन दबाकर प्रशांत कुमार सिंह तथा प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाएं । उन्होंने कहा कि इस बार साइकिल उड़कर बंगाल की खाड़ी में चली गई है अब वापस नहीं आने वाली । उन्होंने कहा कि अब तो गरीबों का दिन आ गया है शोषित, वंचित महिलाओं का दिन आ गया है । मोदी जी दिल्ली में बैठकर हर गरीब परिवार की चिंता करते हैं ,आज मोदी जी के रहते हुए हर आदमी अपने आपको निश्चिंत महसूस कर रहा है । उन्होंने कहा कि हम देश के हर गरीबों का भला करेंगे 2017 में सपा का सूपड़ा साफ करने का कार्य भाजपा ने किया। पहले सड़कों की हालत क्या थी, बिजली की हालत क्या थी । आज सबको बिजली मिल रही है, आज यहां हम आपसे वोट मांगने नहीं आए हैं, वोट के रूप में प्रशांत सिंह को भारी मतों से जीत दिला कर भेजे ,लखनऊ ही नहीं दिल्ली से भी जरूरत पड़ी तो यह आपकी जरूरत को पूरा करेंगे । आज देश और प्रदेश की सरकार दीपावली और होली पर 2 सिलेंडर देने का कार्य किया है ,आने वाले 10 मार्च के बाद लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। पूर्वांचल में इतने उद्योग लगाएंगे कि दिल्ली मुंबई से लोग यहाँ राजगार के लिए आएंगे। उन्होंने नारा दिया 100 में 60 हमारा है । कहा कि अभी तो यह झांकी है पूरी पिक्चर बाकी है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी व भाजपा गले मिली है तो पुनः दुनिया में शांति आई है। उन्होंने एक नारा दिया मंत्री हटाओ, मंत्री पाओ ।उन्होंने यह भी कहा कि निषाद राज की सेना मैंने मोदी योगी जी को दे दिया है,अब रावण का वध होगा । मेरा चुनाव निशान भोजन भरी थाली थी जो खाली थी अब मोदी और योगी जी ने उसे भर दिया । उन्होंने कहा कि मैंने कसम खाया है कि सपा को पूरे प्रदेश में तड़पा तड़पा कर मारेंगे ।उन्होंने कहा कि यहां से आप लोग प्रशांत कुमार सिंह को भोजन भरी थाली पर विजई बनाइए हम आप लोगों को मंत्री बना कर देंगे । उन्होंने यह भी कहा कि 80 परसेंट वोट हमारा है 20 परसेंट में बंटवारा है वह भी जालीदार टोपी वाले हैं जिस पर सपा और बसपा दावा कर रही ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment