.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 12 -14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू, दिखा उत्साह


एक जनवरी 2008 से 15 मार्च 2010 तक जन्म लेने वालों का होगा टीकाकरण

आजमगढ़: बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाफरपुर में सुबह दस बजे सीएमओ डा. इंद्र नारायण तिवारी ने किशोरों को लगाए जाने वाले टीकाकरण का शुभारंभ किया। टीका लगवाने के बाद उत्साहित किशोरों ने कहा कि अब तो उन्हें कोरोना से बचाव का कवच मिल गया है। पहले दिन 60 लोगों का दो बजे तक वैक्सीनेशन हुआ। आगे भी वैक्सीनेशन को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। सीएमओ ने बताया कि इसे भी अभियान में शामिल कर जिले के लगभग दो लाख 25 हजार किशोर व किशोरियों को टीकाकरण किया जाएगा। पहला दिन होने के नाते ज्यादातर वैक्सीनेशन आफ लाइन हुआ, क्योंकि पोर्टल अपडेट न होने के कारण रजिस्ट्रेशन में दिक्कत थी। शासन के निर्देशानुसार पहले दिन आफलाइन टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में टीकाकरण का सत्र चलता रहेगा, जिसके लिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर रणनीति बनाई जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किशोरों का टीकाकरण हो सके। उन्होंने बताया कि होली का त्योहार होने के नाते अभियान उसके बाद शुरू किया जाएगा। जिले के 21 ब्लाक के सीएचसी और पीएचसी, दो अर्बन, जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में टीकाकरण किया जाना है। स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और जल्द ही जिले को टीकाकरण के लिए मिले लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए अनिवार्यता है की जन्म तिथि प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। उन्हीं का वैक्सीनेशन होगा जिनका जन्म एक जनवरी 2008 से 15 मार्च 2010 तक हुआ होगा। अभी शासन के निर्देशानुसार जिले में एक ही जगह पर वैक्सीनेशन होगा। पोर्टल सही ढंग काम करने पर जिले में अन्य जगहों पर वैक्सीनेशन के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment