.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीएम ने मतदाता पर्ची वितरण की निगरानी के लिए किया अभिनव प्रयोग



लांच किया मिशन मतदाता ऐप,पर्ची देने के समय सभी बीएलओ फ़ोटो व फ़ोन नंबर अपलोड करेंगे

आज़मगढ़: जनपद में विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी प्रयोगों से परहेज़ नहीं कर रहे । हर सम्भव व्यवस्था के बारे में वे लगातार मंथन कर रहे है। इस क्रम में अब उन्होंने एक विशेष व्यवस्था बनायी है । उनके द्वारा मिशन मतदाता ऐप्प लाँच किया गया है। उन्होंने कहा कि इस विशेष व्यवस्था के ज़रिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदाताओं को वोटर पर्ची के लिए चक्कर न काटने पड़े। जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि सभी मतदाताओं तक समय से पर्ची पहुँचे। इस व्यवस्था को प्रभावी रूप में लागू किया जा रहा है। इस सिस्टम में बीएलओ पर्ची देने के साथ पर्ची लेने वाले परिवार के सदस्य मतदाता की फ़ोटो और मोबाइल नंबर ऐप पर अपलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐप के ज़रिए यह क्लीयर हो जाएगा की मतदाता परिवार को पर्ची मिली अथवा नहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment