.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस ने रोका कांग्रेस प्रत्याशी का वाहन, सड़क पर दिया धरना


कुछ भी करें मेरा जनसंपर्क अभियान नहीं रोक पाएंगे- प्रवीण कुमार सिंह


कहा, झंडा-बैनर लगा चल रहे सत्ता पक्ष को रोकने की हिम्मत पुलिस में नहीं

आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के समेंदा में मंगलवार को पुलिस द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी का वाहन रोकने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, तो वहीं प्रत्याशी भी अपनी गाड़ी से उतरकर सड़क पर धरना देने लगे।
आजमगढ़ सदर से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह उस समय क्षेत्र भ्रमण कर कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय लौट रहे थे अभी उनका वाहन समेंदा बाजार पहुंचा था कि पुलिस वालों ने जांच के लिए रोक लिया इस पर कार्यकर्ता भड़क गए। उनका कहना था कि सत्ता पक्ष के लोग झंडा-बैनर लगाकर चल रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने की हिम्मत पुलिस नहीं जुटा पा रही है। आधा घंटा तक धरना और नारेबाजी के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई। उसके बाद प्रवीण सिंह कार्यकर्ताओं के साथ वाहन में बैठकर गंतव्य को रवाना हो गए। प्रवीण ने कहा कि अब तक हमको तीसरी बार रोका गया है, लेकिन जनता के आशीर्वाद से मैं इन लोगों से डरने वाला नहीं हूं। चाहें तो गाड़ी सीज कर दें और मेरे ऊपर मुकदमा कर दें, लेकिन मेरे जनसंपर्क अभियान को नहीं रोक पाएंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment