.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मिजवां की छात्राओं को निशुल्क डिजिटल शिक्षा व लैपटॉप,टेबलेट मिलेगा



मिजवां वेलफेयर सोसाइटी और एडू फ्रंट के सहयोग से मिलेगी सौगात

कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं को दी जा रही है ट्रेनिंग

आज़मगढ़: मिजवां वेलफेयर सोसाइटी और एडू फ्रंट संस्था के सहयोग से श्री कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं को निःशुल्क डिजिटल शिक्षा एवं लैपटॉप / टेबलेट दिया जायेगा । आज दिनांक 23 फरवरी , 2022 को एडू फ्रंट संस्था के चेयरमैन श्री सतीश झा एवं मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के सीईओ विनोद कुमार पाण्डेय ने स्कूल के कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को निःशुल्क डिजिटल शिक्षा एवं लैपटॉप / टेबलेट देने की घोषणा की । एडू फ्रंट संस्था देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ डिजिटल एजुकेशन पर काम कर रही है , इसी क्रम में एडू फ्रंट संस्था श्री कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्राओं को डिजिटल तरीके से कैसे पढाई की जाये इसकी भी ट्रेनिंग संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थ सक्सेना के द्वारा दी जा रही है जिससे विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं में काफी उत्साह है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment