.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शराब दुकान के लाइसेंसी समेत पांच पर हत्या का मुकदमा


छानबीन में जुटी पुलिस, ठेका मालिक रंगेश यादव हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

आजमगढ़ : जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में पुलिस ने शराब ठेकेदार रंगेश यादव समेत पांच के खिलाफ हत्या समेत पांच गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने यह कार्रवाई शराब पीने से मृत झब्बू सोनकर के पुत्र विजय सोनकर की ओर से दी गई नामजद तहरीर के आधार पर की है। उसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आनन-फानन शराब दुकान के लाइसेंसी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रंगेश के राजनीति रिश्तों को भी तलाशने में जुट गई है। अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम माहुल की खटिकाना बस्ती निवासी विजय सोनकर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मेरे पिता झब्बू सोनकर 20 फरवरी को रंगेश यादव निवासी अहरौला के ठेके से शराब खरीदकर लाए थे। उसका सेवन किए तो उनकी तबीयत बिगड़ने के साथ आंख की रोशनी जाने लगी। उन्हें आनन-फानन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह भी जानकारी दी कि यह पता चला है रंगेश अपने सेल्समैन सूर्यभान निवासी गुवाई दीदारगंज, पुनीत कुमार यादव चकगंजली दीदारगंज, रामभोज समसल्ली अहरौला व अशोक यादव उतपुर फूलपुर के जरिए शराब दुकान से असली की आड़ में नकली शराब बेचवाता है। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज आरोपितों के पीछे दौड़ी तो रंगेश यादव अंबारी इलाके से हिरासत में लिया गया।
इन धाराओं में दर्ज मुकदमों के अर्थ
1-धारा 302 : हत्या करना
2-धारा 272 : किसी खाद्य या पेय पदार्थ को यह जानते हुए अपमिश्रित करना कि वह किसी के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।
3-धारा 273 : अपमिश्रित खाद्य या पेय पदार्थों को जानबूझकर बेचना।
4-धारा 60 (ए) : आबकारी अधिनियम, इसमें आजीवन कारावास हो सकती है। वही एसपी के अनुसार शराब दुकान के लाइसेंसी रंगेश यादव का पारिवारिक पृष्टभूमि का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। इसमें रंगेश के ऊपर किसका हाथ है, वह किसके यहां कारोबार से कमाए रुपये जमा करता है, उससे किस-किस को लाभ मिलता है, इसकी पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है। रंगेश के खिलाफ 2016 में सड़क जाम करने का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें चंद्रभान व पूर्व सांसद रमाकांत यादव आदि का भी नाम शामिल है। बताया कि एनएसए, गुंडा एक्ट की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने अब तक जिन पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की है, उसमें झब्बू सोनकर, रामकरन, रामप्रीत, संतोष और शमीम शामिल हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment