फूलपुर पवई क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामसूरत राजभर पर मुकदमा होगा दर्ज
आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के फुलविरया में अंडर पास पास गुरुवार को आचार संहिता उल्लंघन पर भाजपा प्रत्याशी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। कोरोना नियम की भी अनदेखी की गई थी। फूलपुर पवई विधानसभा के प्रत्याशी सहित सैकड़ो समर्थक जुटे थे।फूलपुर पवई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राम सूरत राजभर व उनके सैकड़ों समर्थक गुरुवार की दोहपर फुलवरियो के पास जुटे थे। पूर्वांचल एक्प्रेस वे के अंडर पास के करीब स्थित एक बाग में जनसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें अचार सहिंता व कोविड नियमों की अनदेखी की जा रही था। सूचना मिलने पर एफएसटी (फ्लाइंग स्कॉट टीम) पहुंची। टीम ने कार्यक्रम का जायजा लिया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एफएसटी टीम के प्रभारी ने मामले की तहरीर दी। अहरौला थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि एफएसटी टीम के प्रभारी की तहरीर पर रामसूरत राजभर विधानसभा क्षेत्र फूलपुर पवई से भाजपा प्रत्याशी व अन्य लोगों के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन करने, कोविड नियमों का पालन न करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment