.

.

.

.
.

आज़मगढ़: श्री श्याम के भजन की गंगा में गोते लगाते रहे भक्तगण



श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल के श्री श्याम महोत्सव में भजन सम्राट पप्पू शर्मा ने किया भाव विभोर

श्री खाटू श्याम मंदिर के पुजारी श्याम सिंह चौहान महाराज ने भक्तों को दिया आशीर्वाद

आज़मगढ़: फाल्गुन मास के अवसर पर श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल द्वारा नगर के अठवरिया मैदान में श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, इस अवसर पर दिल्ली से आए कलाकारों ने द्वारा खाटू श्याम प्रभु के साथ-साथ भगवान श्री गणेश, सालासर हनुमान जी की नयनाभिराम झांकी सजाई गई। महोत्सव का शुभारंभ सायं ज्योत प्रज्ज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम मंदिर के पुजारी श्याम सिंह चौहान महाराज द्वारा "दरबार अनोखा सरकार अनोखी खाटू वाले की हर बात अनोखी" व "श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे चरणों में अरदास लाया हूं" भजन प्रस्तुत कर सभी को श्याम मय कर दिया। एक ओर महाराज जी पर इत्र व फूलों की वर्षा हो रही थी तो दूसरी ओर भक्तगण उनके चरण छूकर आशीर्वाद पाने के लिए आतुर दिखे। इसी बीच उन्होंने "दानी होकर चुप क्यों बैठा यह कैसी दाता री रे ओ श्याम बाबा तेरे भक्तों भिखारी" तथा "आयो सांवरिया सरकार नीले चढ़ के" प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।
इसके बाद खाटू से पधारे भजन सम्राट पप्पू शर्मा ने बाबा के दरबार में "आ जाना आ जाना तेरी याद सताए मेरे श्याम हमारे घर आ जाना" भजन से भक्तों के बीच दस्तक दी तो भक्त झूमने पर विवश हो उठे, उन्होंने फिर "वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चला आया है" और "मेरे खाटू की गलियां तंग हो गई सारी दुनिया सांवरिया के संग हो गई" भजन प्रस्तुत किया तो मानो भक्तगण अपना सुध बुध खो बैठे और सब कुछ भूल कर झूमने व नाचने लगे। मंडल के सदस्यों द्वारा खाटू श्याम प्रभु पर पुष्पों की वर्षा की जा रही थी तो दूसरी ओर भक्तगण भजन की गंगा में गोते लगा रहे थे। आरती व प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन किया गया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
महोत्सव में मुख्य रूप से शोभित अडूकिया, परितोष रुंगटा बंटी, अभिषेक खंडेलिया चिंटू, सौरभ डालमिया, भोला जालान, संपत शर्मा, ओम अग्रवाल, अंशु गोयल, अशोक रूंगटा, संजय डालमिया, मोनू अग्रवाल, अमित जयसवाल, सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, प्रवीण सिंह, नपा अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव, दीनू जयसवाल आदि सहित सैकड़ों भक्त गण द्वारा महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment