.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कायाकल्प पुरस्कार में महिला अस्पताल अव्वल, जिला अस्पताल फिसड्डी


एक साल पूर्व भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में मिले थे तीन लाख रुपये

कायाकल्प टीम ने दोनों के निरीक्षण के बाद शासन को भेजी थी रिपोर्ट

आजमगढ़: प्रदेश सरकार की कायाकल्प टीम ने जिले के दो अस्पतालों का निरीक्षण किया, तो जिला महिला अस्पताल व्यवस्था में अव्वल आया। साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था, इलाज आदि का निरीक्षण करने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी, तो जिला महिला अस्पताल को प्रोत्साहन पुरस्कार के रुप में तीन लाख देकर सम्मानित किया गया। इससे स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं जिला अस्पताल इस दौड़ में फिसड्डी रहा। जिला अस्पताल कोई रैंकिग हासिल करने में नाकाम साबित रहा। भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ अस्पताल योजना वर्ष 2015 से संचालित किया, जिसके लिए कायाकल्प अभियान के अंतर्गत प्रदेश में संचालित अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई प्रबंधन, रोग संक्रमण नियंत्रण, भवन एवं परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए समयबद्ध कार्यक्रम घोषित कर समय-समय पर निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता को परखी जाती है। इसके आधार पर प्रदेश स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। कायाकल्प टीम ने महिला अस्पताल और जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई सहित विभीन्न बिदुओं का गहनता से निरीक्षण किया। इसमें दोबारा पुरस्कार पाने की होड़ में महिला अस्पताल अव्वल रहा तो वहीं दूसरी बार भी जिला अस्पताल स्वच्छता के मामले में फिसड्डी साबित हुआ। इसके लिए टीम ने कोई रैंकिग नहीं दीं। 2020-21 में कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम ने दोनों अस्पतालों का निरीक्षण किया था, जिसमें महिला अस्पताल को साफ-सफाई पर मिले अंक 76.4 हैं जिसके लिए सरकार ने पुरस्कार के रूप में तीन लाख रुपये देकर प्रोत्साहित किया। महिला अस्पताल की सीएमएस डा. मंजुला सिंह ने बताया कि वर्ष 2020-21 में भी अस्पताल का तीन स्तरों पर आकलन किया गया था। उसी आधार पर अस्पताल ने 74.22 प्रतिशत अंक अर्जित किए। अंकों के आधार पर पिछली बार भी पुरस्कार के रुप में तीन लाख मिले थे और वर्ष 2021-22 में भी तीन स्तरों पर आकलन के बाद अस्पताल 76.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में पुरस्कार की दौड़ में आगे रहा। उन्होंने पूरे स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल के स्टाफ की बदौलत यह स्थान मिला है। आगे रैंक को और सुधारा जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment