.

आज़मगढ़: चुनाव में शांति व्यवस्था के नाम पर हो रही मनमानी पाबंदी की कार्यवाही


भारत रक्षा दल न्यायिक मंच ने डीएम को पत्र सौंप कहा बन्द कराएं उत्पीड़न

जमानत के नाम पर हो रही है अवैध वसूली : तहसीलदार सिंह

आजमगढ़: चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था के नाम पर जिले में मनमानी तरीके से लोगों को पाबंद किया जा रहा है। वहीं जमानत को लेकर धारा अंतर्गत 111,107/116 सीआरपीसी के तहत प्रशासन द्वारा नोटिस जारी कर अवैध वसूली की जा रही है। इस संबंध में भारत रक्षा दल के न्यायिक मंच की ओर से मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। भारत रक्षा दल के न्यायिक मंच अध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से जिसका झगड़ा झंझट से कोई वास्ता व सरोकार नहीं है, उसको भी नोटिस जारी कर पाबंद कर दिया जा रहा है। उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में कई घंटों लाइन लगाकर बंधक पत्र जमा कराया जा रहा है। बंधक पत्र के नाम पर कर्मचारियों द्वारा 50 से 100 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा की अवैधानिक तरीके से आम जनता का शोषण, उत्पीड़न किया जा रहा है। भारत रक्षा दल ने इस शोषण को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर मांग किया है कि अनावश्यक आम लोगों का उत्पीड़न न किया जाए। जिससे लोगों को सरकार, कानून व प्रशासन पर भरोसा बना रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment