.

.

.

.
.

आजमगढ़: बच्चे की हत्या करने वाला पुलिस मुठभेड़ में घायल


दो दिन पूर्व लापता मासूम का आरोपित के घर से बरामद हुआ शव

नाना की हत्या का बदला लेने को कर दी बच्चे की हत्या

आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ सराय गांव से दो दिन पूर्व लापता मासूम का शव रविवार की भोर में पड़ोसी के घर से पुलिस ने बरामद कर लिया। साक्ष्य संकलन के दौरान आरोपित ने पुलिस पर फायर कर दिया और जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है। घायल आरोपित को जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। किसी बवाल की आशंका पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।जगरनाथ सराय निवासी कुमार (5) पुत्र अवधेश राम 11 फरवरी की शाम अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेलते समय रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे। अवधेश ने रात 10 बजे घटना की सूचना पुलिस को दी थी। शनिवार को पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर वाट्सएप के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही है। इसके बाद पुलिस सक्रिय होकर बच्‍चे की तलाश में जुट गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम गठित करने के साथ खुद भी पीड़ित परिवार से मिलकर घटना पूरी जानकारी ली। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए मनीष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके नाना की वर्ष 2011 में हत्या कर दी गई थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने बच्चे काे गला दबाकर मार डाला और बोरे में भरकर शव को बारजे पर छिपा दिया है। एसपी ने बताया कि शव बरामगदी के बाद साक्ष्य संकलन के दौरान आरोपित ने मोबाइल के साथ छिपाकर रखे तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस मामले में तीन और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment