.

आज़मगढ़: गैर कांग्रेसी सरकारों ने यूपी को बदहाल स्थिति में पहुंचाया- राजेश मिश्रा



मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र में खरिहानी के पास कांग्रेस का प्रतिज्ञा सम्मेलन आयोजित हुआ

आजमगढ़ : मेंहनगर विधानसभा के खरिहानी के निकट घिनहापुर मैदान में कांग्रेस का प्रतिज्ञा सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राजेश मिश्रा पूर्व सांसद एवं विशिष्ट अतिथि अहमद शमसाद सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और प्रवीण कुमार सिंह अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेन्द्र सिंह ब्लाक अध्यक्ष ने की। संचालन रमेश राजभर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने किया।
प्रतिज्ञा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश मिश्रा पूर्व सांसद ने कहा कि गैर कांग्रेसी सरकारों ने 32 वर्षो के अपने शासन में यूपी को बदहाल स्थिति में पहुंचा दिया है। उत्तर प्रदेश के विकास के सारे रास्ते पूरी तरह अवरुद्ध हैं। महिलाओं ,दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ लगातार अत्याचार हो रहे हैं। सरकार मौन साधे हुये है। मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से पूरा प्रदेश पूरी तरह से त्रस्त है। बीजेपी सिर्फ बांटो राज करो की नीति पर काम कर रही है। गैरकांग्रेसी दल जाति, धर्म ,मंदिर मस्जिद के नाम पर वोट मागते है। कांग्रेस पार्टी मंहगाई बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दों पर काम करने में विश्वास करती है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी ने मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया और महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही हैं। उसी क्रम में महिलाओं के लिए काग्रेस पार्टी में अलग से घोषणा पत्र जारी किया है। काग्रेस की सरकार बनते ही घोषणापत्र में की गयी सारी प्रतिज्ञायोें को पूरा किया जायेगा ।
प्रतिज्ञा सम्मेलन में हवलदार सिंह, निर्मला भारती, किरन कुमारी, शीला भारती, राजदेव कनौजिया, ओम प्रकाश सरोज, अली हसन प्रबोध यादव, हीरालाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment