.

.

.

.
.

आज़मगढ़: रिश्तेदार ने सम्पति की लालच में की थी मासूम की हत्या


पवई क्षेत्र के सादुल्लापुर में चार वर्षीय अकदस की हत्या का हुआ पर्दाफाश


आजमगढ़: जिले के पवई थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में चार वर्षीय अकदस पुत्र गुलाम गौस की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपित एकलाख को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीन अन्य की तलाश में पुलिस जुट गई है। सात अक्टूबर को मासूम अपने घर से अचानक गायब हो गया था। इसके नाना अब्दुल मन्नान की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। दो दिन बाद उसके घर से दो सौ मीटर की दूरी पर मासूम का शव मिला था। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो दिन पूर्व मौत की पुष्टि हुई थी। शव को देखने से प्रथम दृष्टया लग रहा था कि उसे फ्रीजर में रखा गय हो। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि पीड़ित पक्ष के अब्दुल मन्नान ने शपथ पत्र देकर अपने ही गांव के एकलाख व अन्य लोगों पर नाती की हत्या का अंदेशा जताया था। इसी आधार पर पुलिस ने विवेचना किया। पुलिस ने मुख्य आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मृतक अपनी मां के साथ ननिहाल में ही रह रहा था। इसके पिता गुलामी गौस बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं। यह मूल निवासी गुलरा थाना खुटहन जौनपुर के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार पूछताछ पर अभियुक्त एकलाख अहमद उपरोक्त अपना जुर्म स्वीकार करते हुये अपनी गलती की माफी मांगते हुये बताया है कि मन्नान हमारे साले है उनकी एक ही पुत्री है जो इनके साथ ही रहती। मन्नान का पुत्र न होने के कारण यह खलता था की यह अपनी सम्पत्ति अपने पुत्री को दे देंगे। इन सब बात को लेकर मैन अपने लडके फैसल उर्फ पप्पू व समद ,अनवार के साथ मिलकर अकदस की गला दबाकर हत्या कर दिये तथा अपने आटा चक्की के सामने खेत की नाली मे फेंक दिये थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment